---Advertisement---

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिडनी वनडे में खेली ऐतिहासिक पारी

On: October 25, 2025 2:17 PM
---Advertisement---

IND vs AUS: विराट कोहली के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 74 रनों की नाबाद बेहतरीन पारी देखने को मिली। कोहली अपनी इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में डक पर आउट होने के बाद आखिरकार विराट कोहली का बल्ला सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया। सिडनी के मैदान पर कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम इंडिया को 9 विकेट से आसान जीत दिलाकर वापस लौटे। कोहली ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की जिसमें वह अपने उसी पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। विराट कोहली ने अपने इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम पर अभी भी काफी सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें से एक को विराट कोहली सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी 74 रनों की पारी के दम पर तोड़ने में कामयाब रहे। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर अपने करियर में कुल 18,436 रन बनाए थे, जिसमें अब कोहली उनको पीछे छोड़ने के साथ 18,369 रन बना चुके हैं।

संगकारा को भी कोहली ने छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने सिर्फ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को ही नहीं तोड़ा बल्कि वनडे में अब वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गए हैं। अभी इस लिस्ट में 18,426 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं कोहली अब 14,255 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम वनडे फॉर्मेट में कुल 14,234 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसमें वह अब तक इस मामले में 70 पारियां खेल चुके हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए 69 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment